वो लड़का

सरसराती ठण्ड हवाओं में अपने सपने लेकर दौड़ रहा है
सुरों से परे, शब्दों से परे अपना ही धुन वो छेड़ रहा है
कामयाबी की आश बहुत है शिकस्त की कोई शिकन नहीं
वो लड़का जो है साधारण सा औरों सा ही तो लगता है

रखा था जब वो पहला पग सबने बहुत सराहा था
गिरा था कई कई बार वो पर कोई नहीं हारा था
आज इक पाँव फिसला तो सबकी चीखें निकल गई
उसने सोचा छोड़ो यारों, उम्मीदें इनकी बिखर गई

पहले चलता था जब वो गिरने का डर सताता था
एक भी लौ ओझल दिखे उसको कभी न भाता था
काँटों पर चलता है अब वो उफ़ भी कभी न करता है
वो लड़का जो है साधारण सा थोड़ा सा अलग लगता है

मंजिल से है दूर भले पर उसको कोई गम नहीं
राहों को ऐसे जी रहा है मानो कोई भरम नहीं
ये कौन है जो दे रहा चुनौती दुखों को कर्ता-धर्ता को
यही वो विरले लड़का है जिसका पहचान बदलता है
-----
Chandan चन्दन چاندن

मित्रता का भाव हो तुम

सहमति असहमति है सहर्ष तुमने स्वीकार किया
हित अहित मान सम्मान तुमने है सरोकार किया
अगणित अशायुक्त जीवन में निस्वार्थ छाँव हो तुम
मित्रता का भाव हो तुम...

वेदनाएं इस संसार में प्रफुल्लित होती हर क्षण है
संग अजेय वाद विवाद से प्रशस्त मन के कण है
जिज्ञासु प्रश्नों से भरे उलझन का ठहराव हो तुम
मित्रता का भाव हो तुम...

जन्म अलग, दाता अलग, कुल की मर्यादा है अलग
पृथक शिक्षाओं से पले मनन की प्रक्रिया है अलग
गुण अवगुन अंतर से परे मानवीय लगाव हो तुम
मित्रता का भाव हो तुम...
---
चन्दन Chandan چاندن

फसादी हूँ मैं

जब इच्छाएं ख़त्म हो जाती है
दुःख दर्द नादानी लगती है
उस मुकाम का आदी हूँ मैं
खुद पर विजय का वादी हूँ मैं

धर्म जब नौटंकी लगे
कर्म एकमात्र संगी लगे
ज़िद्द है अतिवादी हूँ मैं
अनसुलझा मियादी हूँ मैं

गलत से समझौता नहीं
अपनों सा सरौता नहीं
यूँ डरता हूँ लड़ाई से
हर क्षण प्रतिवादी हूँ मैं

ज़मीर गर इज़ाज़त न दे
विरोध में इकलौता हूँ मैं
फसाद हो गर वसूलों से
हाँ हाँ फसादी हूँ मैं

♥ चन्दन Chandan چاندن ♥


जरुरी तो नहीं

ख्वाबों का होना लाज़मी है
ताबीर एक हो जरुरी तो नहीं
गुज़ारिश मेरी मुख़्तसर ही सही
रहमत तेरी हो जरुरी तो नहीं

फ़र्ज़ नहीं ये हिमायत है
जिस लफ्ज़ से तुझको शिकायत है
शिगाफ़ सीने में है छुपी
एहसास हो तुमको जरुरी तो नहीं

एहसास है मुझको गुरुर नहीं तुझको
मगरूर होने की पर मज़बूरी तो नहीं
ज़माना तंगमिज़ाज़ी है सदियों से
रिश्ते भी हो तंग जरूरी तो नहीं

लेखन: Chandan चन्दन چاندن

तेरा शहर

तेरे शहर की कुछ बात अलग है
लोग हैं वही जज़्बात अलग है
हक़ीक़त है लोगों पे राय मेरी,
या मेरे नज़रों पे चस्मात अलग है?
कुछ अलग तो नहीं मेरा शहर तेरे शहर से
मय नज़्र की खिंचती है यहाँ भी सड़क से
फिर तेरे शहर से क्यों मेरे तालुकात अलग है?
तेरा शहर में होने का शायद अर्थात अलग है
धूल मिट्टी के कण चलायमान है दोनों शहर में
गंदगी और पीड़ा विराजमान है दोनों शहर में
तुम्हारे सिवा तेरे शहर की औकात विरल है
तुम दर्द में भी मिलो तो दर्द का उन्माद अलग है
गर रुखसत हो सको अपने शहर से मेरे शहर में
बचेगा न कुछ अवशेष के सिवा तेरे शहर में
तेरा साथ और जज्बात के बिना क्या अलग है ?
कोई और भी हो खास किसी का तो बात अलग है
सप्रेम लेखन: चन्दन Chandan چاندن

मझधार

ज़िन्दगी दो या मौत दे दो!
घुटन हमसे सहा नहीं जाता!!
आ जाओ या चले जाओ!
इंतज़ार अब किया नहीं जाता!!
ख्वाब दो या हक़ीक़त दो!
दिलासा दिल को दिया नहीं जाता!!
हाँ कहो या ना कहो!
"पता नहीं" अब सुना नहीं जाता!!
इश्क़ हो या फिर न हो!
दिल गैरों को गिरवी दिया नहीं जाता!!
तुम रहो या कहानी रहे!
यादों का बोझ ढोया नहीं जाता!!
तनहा रहूँ या साथ रहूँ!
दुरी अब हमसे सहा नहीं जाता!!
हार मानूँ या जीत लूँ!
सिक्का हमसे उछाला नहीं जाता!!
आर रहूँ या पार रहूँ!
मझधार मगर रहा नहीं जाता!!
अच्छा बनूँ या बुरा बनूँ!
दो चेहरा हमसे रखा नहीं जाता!!
आग लूँ या बैराग लूँ!
"चन्दन" अब हमसे घिसा नहीं जाता!!

सप्रेम लेखन : चन्दन Chandan چاندن

बदनसीब

दूर थे जब तुम, मेरे सबसे करीब थे
जज्बात तेरे सारे, मेरे भी अज़ीज़ थे
मिल न सकी थी नज़रे कभी हमारी
पर नज़्र में सिर्फ तुम ही शरीक थे
सिमटी थी दुनिया एक दूजे की हद तक
ख्वाबों में जीते थे, न कोई हबीब थे
याद आते हैं अब भी वो बीते पल
कि दूर होकर भी हम कितने करीब थे
समझ न सका जो आगाज़ थी तन्हाई की
ख़ामोशी से पहले शोर थी शहनाई की
रश्में जुदाई ही निभाई जाये ये जरुरी तो नहीं
जहाँ गोत्र आबरू बने, मिलन कहाँ नसीब थे
रुतवा अपने अपने है सबके उपनामो में
समाज के इस बंधन से हम कहाँ अछूत थे
बस इतनी इल्तज़ा है दिल में रहे इक दूजे के
भूले कभी न वजह, कि हम क्यों बदनसीब थे
सप्रेम लेखन: चन्दन Chandan چاندن

मेरे शहर में

पैसे हो तो रिश्तेदार बहुत हैं
कृषक नहीं पर ज़मीदार बहुत हैं
वृद्धाश्रम की कमी नहीं मेरे शहर में
बेऔलाद अमीरों के वफादार बहुत हैं
घर में हो बेटी अपने तो संस्कार बहुत है
खूबसूरत हसीनाओं के तरफदार बहुत हैं
घर की बच्चियां भले न पढ़ पाये बहुत
सुशिक्षित हसीनाओं के हक़दार बहुत हैं
मरता है हर दिन ठंढ से ठिठुर कर कोई
मखमली चादरों के मज़ार बहुत हैं
समाजसेवा भी पेशा है यहाँ पर
लालबत्ती पर बच्चे लाचार बहुत हैं
चमकती है सड़कें भी चुनकर इलाकों को
बस्तियों में कूड़ों का अम्बार बहुत है
हरियाली पे पैसे उड़ाती हो सरकार भले
नवीनीकरण में होती शिकार बहुत है
डिग्रियों का मीना बाजार पसरा है यहाँ
सुना था दिल्ली में रोजगार बहुत है
चुप होता हूँ जब भी किसी खामियों पे
लोग कहते हैं "चन्दन" होशियार बहुत है
सप्रेम लेखन: चन्दन Chandan چاندن