आज अगर बारिश न होती...(14th Feb)

आज अगर बारिश ना होती तो क्या होता?
दो प्रेमी मिलते पार्क में जन्मो के कसमे खाने को?
शिव सेना आती लठ्ठ लेकर संस्कृति का उधम मचाने को!
समाचार विशलेषण करती "सभ्यता का मतलब क्या है?"
प्रेम होता है क्या खुलेआम जिस्म मिलाने को?

आज अगर बारिश ना होती तो क्या होता?
दो-चार खून खराबे होते, नेताओ के भाषण होते,
समाजसेवी सजा सुनाते, कान पकड़ उठ-बैठ कराते,
प्रेमी-प्रेमिकाओं में वो भाई-बहिन का प्रीत जगाते!

क्या एक ही दिन बचा है साल में देशभक्त के जागने को?
भगत सिंह को याद करने और मातृ पूजा करने को?
क्या एक दिन ही शेष बचा है बरस में,
जग को इजहार प्यार का करने को?

ज्योति जब गुडिया बनी थी समाजसेवी कहाँ गए थे?
देशभक्त औ शिव शेना लठ लेकर कहाँ खड़े थे?
आचरण घर में ना सीखा गर बाहर क्या व्यव्हार करेगा?
लाज़ घर का न बचा सका जो देश का क्या उद्धार करेगा?

अरे मुरख! खुद को संभाल तू दुनिया भी सुधर यूँ जाएगी!
आज़ादी का मतलब समझ तू प्रेमी स्वीकार्य हो जाएगी!
-Chandan

5 comments:

  1. Play Impostor 3D in solo mode or invite your pals, do duties collectively, or hunt all of them. Play on-line with folks around the globe and discover the crewmate imposter.

    Impostor 3D Hide and Seek Game mod apk

    ReplyDelete
  2. Axis Bank Neo Credit Card क्या है, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे? Axis Bank Neo Credit Card Details In Hindi

    Axis Bank Neo Credit Card क्या है, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे? Axis Bank Neo Credit Card Details In Hindi


    Axis Bank Neo credit card क्या है, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है, इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड को कौन-कौन अप्लाई कर सकता है, नियो क्रेडिट कार्ड के लिए नियम और शर्तें/Eligibility, Documents क्या है, कितनी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है, Axis Bank Neo Credit Card Details In Hindi इत्यादि जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

    वर्तमान समय में कई सारे क्रेडिट कार्ड मार्केट में आ चुके हैं जो अलग-अलग बेनिफिट के साथ आपको कैशबैक ऑफर प्रदान करते हैं. यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और ऑनलाइन भुगतान परपस के लिए ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो अब आप एक्सिस बैंक की तरफ से दिए जाने वाले Neo Credit Card का फायदा ले सकते हैं.

    ReplyDelete
  3. जिनको भी पैसों की जरूरत हैं और वह व्यक्ति लोन लेना चाहते हैं पर समझ नहीं पा रहे हैं की लोन कहाँ से तो इसके लिए मैंने तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है के बारे में अच्छे से बताया हैं |

    ReplyDelete
  4. हेल्लो दोस्तों मैंने न बहुत अच्छी पोस्ट फोटो बनाने वाला अप्प्स की जानकारी लिखे हैं जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए |

    ReplyDelete